मुंबई, 12 सितंबर : मध्य मुंबई के दादर इलाके में बृहस्पतिवार को एक चौराहे पर सड़क धंस गई, जिसके बाद एक कार का पहिया गड्ढे में फंस गया. नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दादर पश्चिम में वीर सावरकर मार्ग पर व्यस्त किस्मत जंक्शन पर पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
सड़क धंसने के बाद यातायात पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को गड्ढे से बाहर निकाला, जिसकी वजह से दादर में कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. सोशल मीडिया पर इस घटना का कथित वीडियो सामने आया है. वीडियो में कार का अगला बायां पहियां कुछ फुट गहरे गड्ढे में फंसा हुआ दिखाई दे रहा है. यह भी पढ़ें : वीर दास अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार समारोह की मेजबानी करने वाले पहले भारतीय बने
#WATCH | Mumbai: Car Gets Trapped As Portion Of Road Caves-In Near Siddhivinayak Temple In Prabhadevi#Mumbai #mumbainews pic.twitter.com/keLte5Sb16— Free Press Journal (@fpjindia) September 12, 2024
A sinkhole has appeared right in the middle of the Prabhadevi Junction! 😱 ⚠️
Media and police already there.
@RoadsOfMumbai pic.twitter.com/IgJ9uwV5xW— Karthik Nadar (@runkarthikrun) September 12, 2024
Traffic Movement Is Slow At Swatantryaveer Savarkar Marg Prabhadevi Due to Big Pothole.
मोठा खड्डा पडल्यामुळे स्वातंत्र्यवीर सावरकर मार्ग प्रभादेवी कडे जाणारी वाहतूक संथ गतीने सुरू आहे. #MTPTtrafficUpdates— Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) September 12, 2024
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय वार्ड के कर्मचारी और सड़क विभाग के कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है.
उन्होंने कहा कि सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत की जा रही है.