Operation All Out: मुंबई पुलिस ने 'ऑपरेशन ऑल आउट' के दौरान 236 वांछित आरोपियों को पकड़ा
मुंबई पुलिस (Photo Credits PTI)

मुंबई: मुंबई पुलिस ने 'ऑपरेशन ऑल आउट' के दौरान 200 से अधिक वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो शहर में अपराधियों, मादक पदार्थ तस्करों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले मोटर चालकों पर कार्रवाई करने के लिए चलाया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात शहर के विभिन्न हिस्सों में 215 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और 955 अपराधियों की जांच की, जिनमें से 236 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. Maharashtra Rains: मुंबई से सटे ठाणे में भारी बारिश के चलते हादसा, रेस्तरां की छत गिरने से 3 घायल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थों से संबंधित कुल 19 मामले दर्ज किए गए और इस सिलसिले में 28 तस्कर पकड़े गए, जबकि मादक पदार्थों के सेवन के लिए 83 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि डकैती के मामलों में 323 आरोपियों की जांच की गई, जिनमें से 48 को शहर से बाहर कर दिया गया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान 600 से अधिक होटलों, लॉज और अन्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई. उन्होंने बताया कि अवैध हथियार रखने के आरोप में 28 लोगों को पकड़ा गया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत 69 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि अभियान के दौरान 5,927 मोटर चालकों की जांच की गई और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)