देश की खबरें | मुंबई की इमारत में आग लगी: एक बुजुर्ग महिला अस्पताल में भर्ती, नौ लोगों को बचाया गया

मुंबई, 24 दिसंबर मुंबई के बांद्रा इलाके में सोमवार की देर रात 15 मंजिला इमारत के एक अपार्टमेंट में आग लग गई। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद दमकल कर्मियों ने सीढ़ियों का उपयोग कर इमारत से नौ लोगों को बचा लिया, जबकि परिसर में 80 वर्षीय एक महिला बेहोश पाई गई और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

निगम के एक अधिकारी ने बताया कि बांद्रा (पश्चिम) स्थित फॉर्च्यून एन्क्लेव इमारत की छठी मंजिल पर स्थित फ्लैट में देर रात करीब एक बजे आग लग गई।

सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियों समेत अन्य अग्निशमन उपकरण घटनास्थल पर भेजे गए।

अधिकारी ने बताया कि करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

नगर निगम के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सिरा परयानी (80) इमारत की आठवीं मंजिल पर बेहोशी की हालत में मिलीं। उन्हें इलाज के लिए पास के भाभा अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)