मुंबई, 25 अप्रैल मुंबई हवाईअड्डा प्रबंधन ने लॉकडाउन (बंद) के बाद परिचालन शुरू करने के लिए शनिवार को ‘मानक परिचालन नियमों’ (एसओपी) की घोषणा की। बंद के बाद वाणिज्यिक यात्री विमानों का संचालन दोबारा शुरू करने को लेकर यात्रियों की सुरक्षा के तमाम उपायों को इसमें शामिल किया गया है।
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (मॉयल) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये नियम बनाए गए हैं। इसमें सामुदायिक दूरी नियमों का अनुपालन, कड़ाई से थर्मल स्क्रीनिंग करना, पृथक रखने के लिए अस्थायी केंद्र और हवाईअड्डे को विषाणुमुक्त किया जाना इत्यादि शामिल है।
मॉयल, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और जीवीके समूह का संयुक्त उपक्रम है। यह मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का प्रबंधन करता है।
हवाईअड्डा प्रबंधन ने टर्मिनल एक और दो पर लोगों के बीच दूरी बनाये रखने के लिए चिन्ह बनाए हैं। हर यात्री के बीच कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी बनी रहे, इसका ख्याल रखा गया है।
इसके अलावा चेक-इन काउंटर, सुरक्षा जांच क्षेत्र और विमान पर चढ़ने के गेटों, फूड कोर्ट, लाउंज क्षेत्र इत्यादि पर भी सामुदायिक दूरी को चिन्हित किया गया है। प्रबंधन कर्मचारियों की तैनाती भी करेगा जो हवाईअड्डे पर आने वाले लोगों के बीच सामुदायिक दूरी नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे।
हवाईअड्डे पर सभी यात्रियों को मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। चेक इन काउंटर क्षेत्र में बैठने के लिए अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था की जाएगी ताकि उचित दूरी पर लोगों को बैठने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
इसके अलावा बार-बार संपर्क में आने वाली सतहों, कुर्सियों, डेस्क, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियों की रेलिंग, रेलिंग, सामान रखने की ट्र्राली, ट्रे, हैंडल और विमान से सामान बाहर लाने वाली कन्वेयर बेल्ट और बाथरूम इत्यादि को नियमित तौर पर विषाणुमुक्त किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)