Illegal Bike Race: मुंबई में अवैध ‘मोटरसाइकिल रेस’ में शामिल 72 लोग गिरफ्तार, 48 बाइक भी जब्त
मुंबई पुलिस (Photo Credits PTI)

Illegal Bike Race: मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर मंगलवार को अवैध रूप से आयोजित मोटरसाइकिल रेस में हिस्सा लेने के आरोप में कम से कम 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि 10 नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी. खेरवाड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ मोटरसाइकिल सवार वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर तेज और लापरवाही से अपनी मोटरसाइकिलें चला रहे हैं और सट्टा भी लगा रहे हैं.

अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस ने तब इलाके में बैरिकेडिंग की और तड़के राजमार्ग पर अवैध रूप से मोटरसाइकिल चला रहे लोगों को घेर लिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में कम से कम 48 मोटरसाइकिलें जब्त की गईं और 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह भी पढ़े: Mumbai: सिग्नल तोड़कर भाग रहे बाइक सवार को रोकने पर ट्रैफिक पुलिस वाले के साथ मारपीट, दो में एक गिरफ्तार - Watch Video

उन्होंने कहा कि आरोपियों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), मोटर वाहन अधिनियम और जुआ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.