रिलायंस जियो से मुकेश अंबानी का इस्तीफा, पुत्र आकाश को मिली कमान
मुकेश अंबानी (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, 28 जून : रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी दूरसंचार सेवा कंपनी रिलायंस जियो के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उनके बड़े पुत्र आकाश अंबानी को कंपनी का नया चेयरमैन बनाया गया है. रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने मंगलवार को शेयर बाजारों को इसकी सूचना दी.

इसके मुताबिक, कंपनी के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में गैर-कार्यकारी निदेशक आकाश अंबानी को कंपनी के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी गई. उसके पहले मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. यह भी पढ़ें : दिल्ली में महाराष्ट्र की सियासत पर होगी चर्चा, देवेंद्र फडणवीस पहुंचे जेपी नड्डा से मिलने

इसके साथ ही पंकज मोहन पवार को अगले पांच साल के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं रमिंदर सिंह गुजराल और के वी चौधरी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है.