नीमच, 23 मई : मध्य प्रदेश के नीमच जिला अस्पताल में ‘एनेस्थेटिस्ट’ के नहीं होने से भर्ती करने से इनकार के बाद 30 वर्षीय एक महिला ने ऑटो रिक्शा में बच्चे को जन्म दिया. हालांकि, जच्चा और बच्चा को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया और वे ठीक हैं. जिलाधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
कंबल बेचकर गुजारा करने वाले राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र निवासी दिनेश सिलावट ने बताया कि वह कुछ दिनों से नीमच के मालखेड़ा गांव में रह रहे हैं. उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि उनकी पत्नी रजनी को बुधवार अपराह्न करीब 2.30 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई और वह उसे रिक्शा में जिला अस्पताल ले गए. सिलावट ने दावा किया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने उनसे अपनी पत्नी को उदयपुर, राजस्थान ले जाने को कहा. यह भी पढ़ें : Dedh Bigha Zameen Trailer: प्रतीक गांधी स्टारर ‘डेढ़ बीघा जमीन’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 31 मई को JioCinema पर होगा प्रीमियर (Watch Video)
सिलावट ने कहा, ‘‘मेरे बार-बार अनुरोध करने के बावजूद, वे नहीं माने और महिला कर्मचारियों ने हमें अस्पताल से जाने के लिए कहा. जैसे ही हम शाम 4 बजे के आसपास अस्पताल से बाहर आए, मेरी पत्नी ने ऑटो रिक्शा में बच्चे को जन्म दिया.’’ इस बीच, नीमच के जिलाधिकारी दिनेश जैन ने बताया कि उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं और अगर कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी.