सिवनी (मप्र), 26 फरवरी : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी जिले में एक ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. कुरई थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने कहा कि दुर्घटना शनिवार रात करीब नौ बजे जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर जबलपुर-नागपुर राजमार्ग पर कुरई के पास हुई.
ट्रक की चपेट में आने से 70 वर्षीय पैदल महिला यात्री और मोटरसाइकिल सवार 32 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. हादसे में पैदल चल रही महिला का 72 वर्षीय पति घायल हो गया. यह भी पढ़ें : UP: बरेली में चार साल की बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म, मामला दर्ज
अधिकारी ने कहा कि मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रही महिला का पति और पांच वर्षीय बेटी भी घायल हो गया और उन्हें इलाज के लिए पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है.