नरसिंहपुर, 3 अगस्त : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के एक गांव में लगातार बारिश के बाद मकान ढहने से एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए. यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी. गाडरवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सिविल सर्जन राकेश बोहरे ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को गाडरवारा तहसील के रामपुरा गांव में हुई.
उन्होंने बताया कि जब कच्चा मकान गिरा, तब उसमें रहने वाला परिवार सो रहा था. बोहरे के मुताबिक, तीन साल की बच्ची और 17 साल के लड़के की मौत हो गई, जबकि ग्रामीणों ने मलबे से पांच लोगों को बचा लिया. घर के मालिक पवन नामदेव ने बताया कि घटना के समय उनके परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. यह भी पढ़ें : Mumbai Mega Block on Sunday, August 4, 2024: मुंबई में कल मेगा ब्लॉक के चलते सेंट्रल और हार्बर लाइन की लोकल ट्रेन सेवा रहेगी प्रभावित, चेक डिटेल्स
कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक राव उदय प्रताप सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि अधिकारियों को पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने और उन्हें पंचायत भवन में आश्रय देने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को तत्काल एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.