इंदौर: वैसे तो हिंदू धर्म में एक पत्नी को तलाक दिए बगैर दूसरी शादी करने की इजाजत नहीं है, ऐसे में भला कोई एक साथ तीन-तीन महिलाओं के साथ फेरे कैसे ले सकता है? इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर जिले (Alirajpur District) से एक हैरान करने वाला अनोखा मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जिले में आदिवासी समुदाय (Tribal Community) के एक पूर्व सरपंच ने अपनी तीन प्रेमिकाओं से जनजातीय परंपराओं के मुताबिक एक साथ ब्याह रचाया है. बताया जा रहा है कि यह शख्स पिछले 15 सालों से इन तीनों महिलाओं के साथ रह रहा था और अब जाकर उसने अपने रिश्ते को नाम दिया है. इस शादी के बारे में दूल्हे और स्थानीय लोगों ने सोमवार को यह जानकारी दी है.
खबरों के मानें तो शख्स ने जिन तीन महिलाओं के साथ फेरे लिए हैं, वो उसके साथ करीब 15 साल से रह रही हैं. शख्स और उसकी तीनों प्रेमिकाओं से कुल छह बच्चे भी हुए हैं. यहां दिलचस्प बात तो यह है कि बीते रविवार को संपन्न हुए इस अनोखे विवाह समारोह में शख्स और उसकी तीनों प्रेमिकाओं से हुए सभी बच्चे भी शामिल हुए थे. यह भी पढ़ें: VIDEO: ये बिहार है! सलाइन में नल का पानी, कंधे पर मरीज, चादर में लाश, देखिए कुव्यवस्था की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर इस विवाह की निमंत्रण पत्रिका और तस्वीरें वायरल होने के बाद यह शादी चर्चा का विषय बन गई है. इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर नानपुर गांव के पूर्व सरपंच समरथ मौर्य ने फोन पर पीटीआई से बातचीत में अपनी तीनों प्रेमिकाओं से एक साथ शादी किए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पहली प्रेमिका से उनकी मंगनी वर्ष 2003 में हुई थी और पिछले 15 साल से उनकी दो अन्य प्रेमिकाएं भी उनके साथ ही रह रही हैं.