MP Shocking Video: सरकारी स्कूल में आयरन की गोलियां खाने से 41 छात्र-छात्राओं की तबियत बिगड़ी
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में मंगलवार को दी गईं आयरन की गोलियां खाने से 41 छात्र-छात्राओं की तबियत खराब हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बुरहानपुर (मप्र), 14 फरवरी : मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में मंगलवार को दी गईं आयरन की गोलियां खाने से 41 छात्र-छात्राओं की तबियत खराब हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि यह घटना बुरहानपुर जिले के ग्राम अभाड़ा की शासकीय माध्यमिक स्कूल में हुई. यह गोलियां 6वीं, 7 वीं और 8वी कक्षा के छात्र-छात्राओं को दी गई थीं. गोली खाने के बाद 41 बच्चों की तबियत बिगड़ गई और वे पेट दर्द से परेशान होने लगे. कुछ बच्चों को चक्कर आने के साथ उल्टी भी हुई. छात्र-छात्राओं ने इसकी शिकायत की है. यह भी पढ़ें :गुजरात तट के पास अरब सागर से फिलीपीन के एक घायल नागरिक को तटरक्षक बल ने बचाया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रदीप मोजेफ ने बताया, ‘‘कुल 41 बच्चों को स्कूल में गोलियां की दी गई थीं. इनको खाने से बच्चों को तकलीफ होनी शुरू हुई. इनमें पांच-छह बच्चों को तकलीफ ज्यादा है. बाकी सभी ठीक हैं. सभी का उपचार किया जा रहा है.’’