कटनी (मप्र), 13 फरवरी : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कटनी (Katni) जिले के स्लीमनाबाद के नजदीक एक निर्माणाधीन सुरंग के अचानक धंसने (Tunnel Wall Collapsed) से वहां काम कर रहे नौ मजदूर मलबे में दब गये, जिनमें से सात मजदूरों को रविवार सुबह तक सकुशल बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दो लोगों को बचाने के प्रयास जारी है.
यह घटना बरगी नहर परियोजना के अंतर्गत हो रहे भूमिगत नहर के कार्य के दौरान शनिवार देर रात को हुई. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: वृन्दावन के ठा.बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान वृद्ध श्रद्धालु की दम घुटने से मौत
स्लीमनाबाद के पास हुए टनल हादसे के दौरान फंसे छटवें मजदूर मोतीलाल कोल को भी अभी - अभी रेस्क्यू में जुटी टीम ने सकुशल बाहर निकाल लिया है। शेष मजदूरों को भी सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। - कलेक्टर @PriyankM_IAS
-@JansamparkMP @mohdept @nvdamp pic.twitter.com/8eL1o2JhF6
— Collector Katni (@CollectorKatni) February 13, 2022
मध्यप्रदेश गृह विभाग के अपर प्रमुख सचिव राजेश राजोरा ने ‘’ को बताया कि सात मजदूरों को अब तक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
स्लीमनाबाद के पास हुए टनल हादसे के दौरान फंसे मजदूर इंद्रमणी कोल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली को रेस्क्यू में जुटी एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल बाहर निकाला। शेष मजदूरों को भी सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। - कलेक्टर @PriyankM_IAS#JansamparkKatni pic.twitter.com/wRzseZz0mj
— Collector Katni (@CollectorKatni) February 12, 2022
मुख्यमंत्री कार्यालय भी नजर रखा हुआ है. जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज जबलपुर तक के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है, जिससे मजदूरों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया जा सके.