भोपाल, 21 अगस्त : मध्य प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में इस महीने एक और फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के नौ अधिकारियों का तबादला कर दिया है और सुखवीर सिंह को राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. सरकार ने मंगलवार रात तबादला आदेश जारी करते हुए बताया कि 1997 बैच के आईएएस अधिकारी सुखवीर सिंह, जो अब तक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर तैनात थे, अनुपम राजन की जगह लेंगे.
आदेश के अनुसार, 1993 बैच के अधिकारी राजन को उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है. इसमें बताया गया कि 1996 बैच के अधिकारी अमित राठौर को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. वह वाणिज्यिक कर विभाग का प्रभार संभाल रहे थे. यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में भारी बारिश, तेज बहाव में युवक बहा एक अन्य लापता
इसके अलावा, 2007 बैच के अधिकारी श्रीमन शुक्ला को शहडोल संभाग का संभागीय आयुक्त बनाया गया है. मध्य प्रदेश सरकार ने 10 अगस्त को भी नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए आठ जिलाधिकारियों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 26 अधिकारियों और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 21 अधिकारियों के तबादले किए थे.