भोपाल, 29 मई: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में ‘श्री महाकाल लोक’ गलियारे की छह मूर्तियां तेज आंधी के कारण गिरकर टूटने के मामले में प्रदेश के मुख्य विपक्ष दल कांग्रेस ने इसकी जांच के लिए एक समिति का गठन किया है. यह जानकारी कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने सोमवार को दी.मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने बताया, ‘‘कमलनाथ ने ‘श्री महाकाल लोक’ में मूर्तियों के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए रविवार को सात सदस्यीय एक जांच समिति का गठन गिया है.’’ यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस का ऐलान, लोकसभा चुनाव में दिल्ली में 'AAP' से कोई समझौता नहीं, अध्यादेश पर भी समर्थन से इनकार
उन्होंने कहा कि यह जांच समिति शीघ्र ही उज्जैन पहुंच कर पूरी घटना की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी. मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी राजीव सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस समिति में कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा एवं प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख केके मिश्रा सहित सात सदस्य शामिल हैं.
प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में ‘श्री महाकाल लोक’ गलियारे की छह मूर्तियां रविवार दोपहर आयी तेज आंधी के चलते गिरकर क्षतिग्रस्त हो गईं थी. ये टूटी मूर्तियां वहां स्थापित किये गये सात सप्त ऋषियों में से हैं और करीब 10 फुट ऊंची थीं. अधिकारियों ने कल कहा था कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)