ग्वालियर, 15 जनवरी ग्वालियर शहर में 20 वर्षीय युवती की उसके पिता और चचेरे भाई ने कथित तौर पर इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि युवती ने उनके द्वारा चुने गए व्यक्ति से शादी करने से इनकार कर दिया था और घटना के समय पुलिस अधिकारी घर के बाहर मौजूद थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता तनु गुर्जर को कथित तौर पर चार गोलियां मारीं।
शहर पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि घटना मंगलवार रात गोला का मंदिर इलाके में हुई।
उन्होंने बताया कि पीड़िता तनु गुर्जर की 18 जनवरी को शादी होनी थी, लेकिन वह अपने परिवार द्वारा चुने गए व्यक्ति से शादी करने के लिए तैयार नहीं थी।
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात को महिला और उसके माता-पिता के बीच तीखी बहस हुई। स्थानीय पुलिस को तनावपूर्ण स्थिति के बारे में पता चला और एक महिला पुलिसकर्मी सहित दो कांस्टेबल बीच-बचाव करने के लिए मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि घर में शादी का माहौल होने के कारण पुलिसकर्मियों ने बाहर रहकर स्थिति पर नजर रखने का निर्णय लिया।
अधिकारी ने बताया कि जब रिश्तेदारों ने महिला और उसके माता-पिता को शांत करने की कोशिश की तो उसके पिता महेश सिंह गुर्जर (45) गुस्से में आ गए। इसके बाद युवती के पिता और उनके भतीजे राहुल ने कथित तौर पर देशी आग्नेयास्त्र और पिस्तौल से तनु को गोली मार दी।
उसे चार गोलियां लगीं।
राहुल मौके से भाग गया, जबकि महेश सिंह वहीं हथियार लहराता रहा। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया, जबकि युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि राहुल को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया तथा आगे की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)