देश की खबरें | ‘महायुति’ के विधायकों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

मुंबई, 15 जनवरी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन ‘महायुति’ के विधायकों ने बुधवार को यहां दोपहर के भोजन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने उनसे शासन और जन सहभागिता पर अपने विचार साझा किए तथा विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। एक विधायक ने यह जानकारी दी।

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि यह बैठक आईएनएस आंग्रे सभागार में हुई। भाजपा नीत गठबंधन के राज्य में भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी के करीब दो महीने बाद यह बैठक हुई।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), शिवसेना और अन्य सहयोगी दलों के विधायक मौजूद थे।

छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, सरोज अहिरे, धनंजय मुंडे, इदरीस नाइकवाडी, प्रकाश सोलंकी और राजू नवघरे सहित महायुति के कई विधायक इस बैठक से अनुपस्थित रहे।

दिसंबर की शुरुआत में ‘महायुति’ सरकार के गठन के बाद से यह प्रधानमंत्री मोदी की मुंबई की दूसरी यात्रा थी। दोपहर के भोजन पर हुई बैठक में प्रधानमंत्री ने शासन और जन सहभागिता पर अपने विचार साझा किए और विधायकों से विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।

बैठक में शामिल हुए शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जनता से जुड़े मुद्दों पर कैसे काम किया जाए, प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर मार्गदर्शन किया और अपने राजनीतिक अनुभव साझा किए। कोई आलोचना नहीं हुई, केवल रचनात्मक चर्चा हुई।’’

प्रधानमंत्री के साथ दोपहर के भोजन में कुछ विधायकों के शामिल नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर केसरकर ने कहा कि जो विधायक शामिल नहीं हुए, उनके बारे में टिप्पणी करना उचित नहीं है, लेकिन उन्होंने माना कि उनकी अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन गई।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, ‘‘सात बार के विधायक होने के बाद भी आज की बैठक ने मुझे आठवीं बार चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया।’’ उन्होंने कहा कि बैठक में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।

राकांपा प्रवक्ता और विधान परिषद के सदस्य अमोल मिटकरी ने अपने कुछ पार्टी सहयोगियों की अनुपस्थिति पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी का मार्गदर्शन अनमोल था। जो लोग इससे चूक गए, उन्होंने (उनके अनुभवों से सीखने का) एक बड़ा अवसर खो दिया।’’

मंत्री भारत गोगावले ने बैठक को एक पारिवारिक समारोह बताया, जहां मोदी की उपस्थिति परिवार के एक वरिष्ठ सदस्य जैसी थी।

पिछले साल 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीट जीती थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)