Madhya Pradesh: इलाज के फर्जी दस्तावेज पेश करने के मामले में कांग्रेस विधायक का फरार बेटा गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

इंदौर, 26 अप्रैल : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले के बड़नगर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के फरार पुत्र करण मोरवाल को उसके इलाज के फर्जी दस्तावेज अलग-अलग अदालतों में पेश करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फरार विधायक पुत्र की गिरफ्तारी पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित था. एमजी रोड पुलिस थाने के प्रभारी डीवीएस नागर ने बताया कि करण मोरवाल (33) को इंदौर में गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि करण के खिलाफ एक महिला नेता ने यह आरोप लगाते हुए पिछले साल प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसने शादी का झांसा देकर 13 फरवरी 2021 को उसके साथ दुष्कर्म किया था. नागर ने बताया कि इस मामले में करण की ओर से उसके कथित इलाज के कुछ दस्तावेज अलग-अलग अदालतों में अग्रिम जमानत याचिकाओं के साथ पेश करते हुए दावा किया गया था कि वह कथित दुष्कर्म की तारीख यानी 13 फरवरी 2021 को बड़नगर के सिविल अस्पताल में भर्ती था. यह भी पढ़ें : तेलंगाना के मुख्यमंत्री टीआरएस के 21वें स्थापना दिवस को संबोधित करेंगे

उन्होंने बताया कि जांच में ये दस्तावेज फर्जी पाए गए थे और इसके बाद विधायक पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी, दस्तावेजों की जालसाजी तथा अन्य आरोपों में नयी प्राथमिकी दर्ज की गई थी. गौरतलब है कि इलाज के फर्जी दस्तावेज पेश करने के मामले में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ ने करण की अग्रिम जमानत याचिका 13 अप्रैल को खारिज कर दी थी.