Madhya Pradesh: कंप्यूटर बाबा की कार का ट्रक से टक्कर, बाबा ने इसे उनकी जान लेने की साजिश बताया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

बुरहानपुर (मध्य प्रदेश), 19 अक्टूबर : कंप्यूटर बाबा के नाम से मशहूर स्वयंभू संत नामदेव दास त्यागी की कार का सोमवार को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में इंदौर-इच्छापुर राजकीय राजमार्ग पर एक ट्रक से टक्कर हो गया. बाबा ने इस घटना को उन्हें जान से मारने की साजिश बताया है. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कंप्यूटर बाबा एवं उसके वाहन चालक को कोई चोट नहीं आई है, जबकि बाबा ने दावा किया कि वह इस हादसे में घायल हुए हैं.

इसके अलावा, बाबा ने आरोप लगाया, ‘‘यह हादसा नहीं, बल्कि मुझे जान से मारने का षड्यंत्र था और इसकी जांच होनी चाहिए.’’ वह 30 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में लोकसभा की एक एवं विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में विपक्षी दल कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी चीन से इतना डरते हैं कि चाय में भी चीनी नहीं डालते कि कहीं उसमें से भी चीन न निकल जाए: असदुद्दीन ओवैसी

निंबोला पुलिस थाने के उपनिरीक्षक बाल कृष्ण पटेल ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से कंप्यूटर बाबा के वाहन की बुरहानपुर जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर झिरी क्षेत्र में टक्कर हो गई. लेकिन, इस हादसे में न तो बाबा और न ही उनके कार चालक को कोई चोट आई है.’’