MP: बच्चे को 24 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल से सुरक्षित निकाला गया

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सात वर्षीय एक बच्चे को बोरवेल में गिरने के लगभग 24 घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान लगातार 24 घंटे तक चला.

विदिशा, 15 मार्च : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सात वर्षीय एक बच्चे को बोरवेल में गिरने के लगभग 24 घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान लगातार 24 घंटे तक चला. उप विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) हर्षल चौधरी ने बताया कि बच्चे को जिला मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर दूर लटेरी शहर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर बच्चे की जांच कर जल्द ही उसके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे. एक अधिकारी के मुताबिक, बच्चा मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे के आसपास 60 फुट गहरे बोलवेल में गिर गया था. वह बोरवेल में 43 फीट की गहराई पर फंसा हुआ था.

अधिकारी के अनुसार, बच्चे को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल के बगल में एक अन्य गड्ढा खोदा गया. अधिकारी के मुताबिक, लोकेश अहीरवर नाम का बच्चा लटेरी तहसील के खेरखेड़ी पाथर गांव में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी वह फिसलकर बोरवेल में गिर गया. एसडीएम चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों ने प्रशासन को घटना की सूचना दी, जिसके बाद एक बचाव दल मौके पर पहुंचा और बच्चे को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एक अभियान शुरू किया. यह भी पढ़ें : Schools Closed due to H3N2: एच3एन2 ने बढ़ाई टेंशन, इस राज्य में बंद हुए स्कूल

विदिशा के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कहा कि बोरवेल में एक ऑक्सीजन पाइप उतारा गया और बचाव दल ने ‘नाइट विजन उपकरण’ (अंधेरे में देखने में मदद करने वाले उपकरण) के जरिये फंसे हुए बच्चे पर नजर रखी. उन्होंने बताया कि बच्चे को बाहर निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के जवानों को बचाव अभियान में लगाया गया.

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बाणसागर बांध के बैक वाटर में बने आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण

Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा, रजत पाटीदार ने खेली 66 रनों की तूफानी पारी, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\