भुवनेश्वर, 30 अप्रैल: ओडिशा के मंत्री नब किशोर दास की हत्या के तीन महीने बाद भी इसके पीछे के मकसद को लेकर रहस्य बना हुआ है. विपक्षी दल हत्या के मकसद का पता नहीं लगा पाने के कारण मामले की जांच कर रही पुलिस की अपराध शाखा की कार्यकुशलता पर सवाल उठा रहे हैं. दास की हत्या 29 जनवरी, 2023 को की गई थी, जिसके तुरंत बाद मुख्य और एकमात्र आरोपी सहायक पुलिस उप-निरीक्षक गोपाल दास को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था. यह भी पढ़ें: Adani Hindenburg Report: अडानी-हिंडनबर्ग मामला, SEBI ने SC से जांच पूरी करने के लिए 6 महीने की मोहलत मांगी
आरोपी को बाद में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस, दोनों ने इस मुद्दे को उठाया. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दास इसी क्षेत्र से विधायक थे.
दास की बेटी दीपाली उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला भाजपा के टंकधर त्रिपाठी और कांग्रेस के तरुण पांडेय से है. भाजपा ने दावा किया कि जांच कछुए की गति से आगे बढ़ रही है. पार्टी ने जांच एजेंसी पर यह साबित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी गोपाल दास ‘‘मानसिक रूप से अस्थिर’’ है.
भाजपा प्रवक्ता मनोज महापात्र ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि झारसुगुड़ा के लोगों के मन में अपने निर्वाचित प्रतिनिधि की हत्या के पीछे की मंशा को लेकर कई सवाल हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन बीजद उम्मीदवार (दास की बेटी) ने अपराध शाखा द्वारा की जा रही जांच की प्रगति पर अभी तक सवाल नहीं उठाया है.’’
महापात्र ने घटना की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की मांग की.
वहीं, कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष शरत पटनायक ने हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की मांग की. उन्होंने कहा, ‘‘हमें कोई उम्मीद नहीं है कि अपराध शाखा दास की हत्या के पीछे के मकसद का खुलासा कर पाएगी. हम जानते हैं कि अगर वे जांच जारी रखते हैं, तो यह एक रहस्य बना रहेगा.’’
दूसरी ओर, बीजद ने कहा कि अपराध शाखा विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.
बीजद विधायक शशि भूषण बेहरा ने कहा, ‘‘जब नब दास की बेटी उपचुनाव लड़ रही हैं, तो इस मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.’’ झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर में एक पुलिस अधिकारी ने दास को उस समय कथित रूप से गोली मार दी थी, जब वह एक आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसके कुछ घंटों बाद मंत्री की मौत हो गई थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)