दिल्ली से लौटी मां-बेटी कोविड-19 से संक्रमित
जमात

इम्फाल, 19 मई दिल्ली से मणिपुर लौटी 64 वर्षीय एक महिला और उसकी बेटी के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद मंगलवार को राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि 23 वर्षीय बेटी फरवरी में आंख का ऑपरेशन कराने के लिए मां को दिल्ली ले गई थी। दोनों दिल्ली के मुबारकपुर इलाके में किराए के कमरे में रह रही थीं।

अधिकारियों ने कहा कि महिला की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सर्जरी हुई और आखिरी बार डॉक्टर से परामर्श के लिए वह आठ अप्रैल को अस्पताल गई थी।

अधिकारियों के अनुसार वे दोनों कामजोंग जिले की रहने वाली हैं और उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं दिखायी दे रहे थे।

दोनों मां-बेटी 16 मई को 18 अन्य लोगों के साथ एक बस से वापस मणिपुर आयीं।

राज्य में लौटने के बाद उन्हें मंत्रिपुखरी में आईआईआईटी सरकारी पृथकवास केंद्र में रखा गया।

अधिकारियों ने बताया कि उनकी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट आने के बाद, उन्हें क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां अभी उनका इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बस में सवार अन्य यात्रियों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)