उत्तर प्रदेश: बलिया जिले के रेवती-बैरिया मार्ग पर सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, छह घायल
हादसा/एक्सीडेंट/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

बलिया/उत्तर प्रदेश, 23 जनवरी: बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के रेवती-बैरिया मार्ग पर शुक्रवार शाम तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार रेवती-बैरिया मार्ग पर दलपतपुर गांव के निकट शुक्रवार शाम तेज गति से जा रहा ट्रक वहां खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली में टकरा गया और पलट गया. उन्होंने बताया कि इस हादसे में कबूतरी देवी (35) और उसके एक साल के बेटे पीयूष कुमार की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि दो घायलों को गम्भीर स्थिति में वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं बांदा जिले के अतर्रा कस्बे की पुलिस ने शुक्रवार को एक नाले से एक नवजात बच्ची का शव बरामद किया.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: बांदा जिले में तीन नाबालिगों ने बच्ची से की अश्लील हरकत, प्राथमिकी दर्ज

अतर्रा थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को नगर पालिका कर्मी की सूचना पर नरैनी रोड़ में नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास एक नाले से एक नवजात बच्ची का शव बरामद कर उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया है. उन्होंने बताया कि शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.