देश की खबरें | शाहजहांपुर में दीवार गिरने से मां और चार बच्चों की मौत

वहीं, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और घायल बच्चे के समुचित इलाज के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली अंतर्गत वाजिद खेल मोहल्ले में रहने वाली शबनम अपने घर में बने कमरे के बाहर फर्श पर अपने बच्चों के साथ सो रही थी। शुक्रवार सुबह बंदरों ने पड़ोसी की दीवार गिरा दी ।

यह भी पढ़े | ओडिशा: बीमार भाई को झाड़-फूंक से ठीक नहीं कर पाने पर महिला का काटा सिर, पुलिस ने किया अरेस्ट.

उन्होंने बताया कि दीवार का मलबा फर्श पर सो रही शबनम व अन्य पर गिरा। मलबे में दबने से शबनम (42) एवं उसके बच्चों रूबी (20) शाहबाज (5) चांदनी (3) सोहेब (8) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि साहिल 15 गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है शबनम के पति की पहले ही मौत हो गई है शबनम ही अपने इन बच्चों का सहारा थी ।

सिंह ने बताया कि सूचना पर वह तथा पुलिस अधीक्षक एस आनंद तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और दीवार के मलबे के नीचे दबे शवों को बाहर निकलवाया ।

यह भी पढ़े | बीजेपी को विधायकों की सूची उपलब्ध कराने के आरोपों पर सचिन पायलट को आगे आना चाहिए: रणदीप सुरजेवाला: 17 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है ।

उधर, लखनऊ मे एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद शाहजहाँपुर में दीवार गिरने की दुर्घटना में एक परिवार के 5 सदस्यों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष से 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा इस हादसे में घायल बच्चे का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)