जयपुर, 7 जून : राजस्थान के नीम का थाना जिले में बृहस्पतिवार रात तेज आंधी के कारण पेड़ गिरने से एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. मेहदा के थानाधिकारी राजवीर सिंह शेखावत ने बताया कि प्रदीप अपने परिवार के सदस्यों के साथ पेड़ के नीचे सो रहा था तभी इलाके में तेज आंधी आ गयी जिसके फलस्वरूप पेड़ उनके ऊपर गिर गया.
उन्होंने कहा, "घायलों को खेतड़ी के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रदीप की बेटी काजल को मृत घोषित कर दिया गया. बाद में काजल की मां सावित्री की भी इलाज के दौरान मौत हो गई." यह भी पढ़ें : मराठवाड़ा में गंभीर जल संकट; 11 प्रमुख बांधों में से पांच में पानी खत्म हुआ
शेखावत के अनुसार प्रदीप का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने अस्पताल के कर्मचारियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है, लेकिन उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया गया. उन्होंने बताया कि आज पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिए जाएंगे.