देश की खबरें | महाराष्ट्र में माँ-बेटी ने झील में कूदकर आत्महत्या की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नागपुर, 16 अक्टूबर महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 49 वर्षीय एक महिला और उसकी बेटी ने अंबाझरी झील में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि सविता राजू खंगार और उसकी बेटी रुचिता (19) ने घरेलू विवाद के बाद बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को झील में छलांग लगा दी।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय की चुनावी सभा में टुटा मंच, कई लोग घायल.

उन्होंने बताया कि मृतका नंदनवन के वाथोड़ा लेआउट में एक संयुक्त परिवार में रहती थीं।

अधिकारी ने बताया कि सविता और उसके देवर के बीच झगड़ा हुआ, जिसके दौरान उसने परिवार के अन्य सदस्यों के सामने उसे थप्पड़ मारा।

यह भी पढ़े | Shivraj Singh Chouhan on Poisonous Alcohol: उज्जैन में जहरीली शराब से हुई मौतों पर बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान- मौत के सौदागरों किया जाए नेस्तनाबूत.

उन्होंने बताया कि सविता आधी रात को अपनी दो बेटियों के साथ घर से चली गई और लगभग 12 किमी चलने के बाद वह रुचिता के साथ झील में कूद गई, जबकि उसकी दूसरी बेटी ने इसके बारे में परिवार को बताया।

अधिकारी ने बताया कि नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के दमकल और आपातकालीन सेवा विभाग के कर्मियों के साथ पुलिस ने शवों को बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में अंबाझरी पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)