विदेश की खबरें | अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर काबुल में मोर्टार से गोले दागे गए

हालांकि, अबतक किसी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने कहा कि काबुल के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में दो वाहनों से कुल 14 गोले दागे गए। इस हमले में घायल हुए लोगों में चार बच्चे भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े | Mukesh Ambani 6th Richest Man in the World: विश्व के अमीरों की लिस्ट में एक पायदान पिछड़े मुकेश अंबानी, एलन मस्क निकले आगे.

एरियन ने बताया, ‘‘ अधिकतर गोले रिहायशी मकानों पर गिरे।’’उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

हमले के डर से एक चश्मदीद ने पहचान गोपनीय रखते हुए बताया कि कम से कम एक गोला वजीर अकबर खान के पास में गिरा, जहां पर राजनयिक और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं।

यह भी पढ़े | ब्रिटेन में पाकिस्तान समर्थक व कश्मीरी समूहों के बीच हुई झड़प.

यह हमला सरकार द्वारा 320 तालिबानी कैदियों की तब तक रिहाई से इनकार करने के एक दिन बाद किया गया, जब तक कि विद्रोही और अफगान सैनिकों को रिहा नहीं करते हैं। अफगानिस्तान सरकार का यह फैसला इस महीने पारंपरिक परिषद ‘लोया जिरगा’ द्वारा किए गए फैसले के विपरीत है, जिससे अंतर अफगान शांति वार्ता में और देरी होने की आशंका पैदा हो गई, जिसकी मांग अमेरिका कर रहा है।

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि उसे काबुल में मोर्टार से किए गए हमले की जानकारी नहीं है। पूर्व में अफगानिस्तान में सक्रिय इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े लोगों ने राष्ट्रीय उत्सव को बाधित करने के लिए रॉकेट से हमले किए थे।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रक्षा मंत्रालय में आयोजित स्वतंत्रता समारोह में हिस्सा लिया और सलामी गारद ली। उन्होंने यहां स्वतंत्रता मीनार पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)