Mukesh Ambani 6th Richest Man in the World: विश्व के अमीरों की लिस्ट में एक पायदान पिछड़े मुकेश अंबानी, एलन मस्क निकले आगे
मुकेश अंबानी (Photo Credits: PTI)

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक स्थान फिसलकर दुनिया के छठवें सबसे अमीर आदमी बन गए है. दरअसल टेस्ला (Tesla) व स्पेस एक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने उन्हें एलीट क्लब में पछाड़ दिया है. जबकि मल्टीनेशनल कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के सीईओ वॉरेन बफेट (Warren Buffett) अंबानी से नीचे पहुंच गए है.

मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में अंबानी की कुल संपत्ति 79.2 बिलियन डॉलर है, जबकि पांचवें स्थान पर मौजूद एलन मस्क की कुल संपत्ति 83.6 बिलियन डॉलर हो गई है. फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयरस लिस्ट (Forbes Real Time Billionaires List) के अनुसार वॉरेन बफेट दुनिया के सातवें सबसे अमीर शख्स है, अभी उनकी संपत्ति 78.1 बिलियन डॉलर है. TikTok-Reliance Jio Deal: चीनी वीडियो शेयरिंग ऐप कंपनी ByteDance मुकेश अंबानी की रिलायंस को बेच सकती है भारत का कारोबार- रिपोर्ट

यहां क्लिक कर देखें फोर्ब्स (Forbes) की रियल टाइम BILLIONAIRES LIST

हालांकि, कोरोना काल में भी मुकेश अंबानी की कमाई बढ़ी है. 22 जुलाई को अंबानी की कुल संपत्ति 75.1 बिलियन डॉलर थी, तब वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर थे. अंबानी के नियंत्रण वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है. जुलाई महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण बड़ी तेजी से बढ़ता हुआ बुधवार को 13.17 लाख करोड़ रुपये (176.4 अरब डॉलर) पहुंच गया था. जबकि जुलाई के पहले हफ्ते में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 160 अरब डॉलर था.