मोर्गन और होल्डर ने कहा, बायो बबल में अधिक समय बिताने से अत्यधिक थकान हो सकती है
इयोन मोर्गन (Photo Credits: Getty Images)

अबु धाबी (Abu Dhabi), 20 अक्टूबर: इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) और जेसन होल्डर (Jason Holder) ने खिलाड़ियों के लंबे समय तक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) में रहने पर अंदेशा जताते हुए चेतावनी दी है कि इससे ‘बेहद अधिक थकान’ हो सकती है. मोर्गन (Morgan) और होल्डर (Holder) पिछले कुछ महीनों में इंग्लैंड (England) एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) (Wales Cricket Board) (I.C.B.) के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का भी हिस्सा रहे हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो (ispncricinfo) ने मोर्गन (Morgan) के हवाले से कहा, ‘‘हम गर्मियों में अपने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों को पूरी तरह आयोजित कराने में सफल रहे. यह टीमों के लिए अविश्वसनीय उपलब्धि (incredible achievement) है और ईसीबी (I.C.B.) ने शानदार प्रतिबद्धता (commitment) दिखाई. हम बेहद भाग्यशाली हैं कि हमें दोबारा खेलने का मौका मिला.’’

इंग्लैंड (England) के सीमित ओवरों के कप्तान मोर्गन ने हालांकि कहा कि खिलाड़ी काफी लंबा समय जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में बिताने की उम्मीद नहीं करता है.

मोर्गन (Morgan) ने कहा, ‘‘लेकिन इस बायो बबल को 12 महीने या 12 में से 10 महीने जब हम यात्रा करते हैं तब तक बनाए रखना व्यावहारिक नहीं है. आप खिलाड़ी को मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से थका रहे हैं और यह बेहद थकान भरा हो सकता है जो कोई नहीं देखना चाहता. ’’

इंग्लैंड (England) में वेस्टइंडीज (West Indies) की अगुआई करने वाले होल्डर (Holder) भी मोर्गन (Morgan) से सहमत दिखे.

यह भी पढ़े: CSK Playoff Chances: एमएस धोनी की टीम अभी अंतिम चार से नहीं हुई है बाहर, जानिए चेन्नई सुपर किंग्स कैसे कर सकते है प्लेऑफ में क्वालिफाई.

होल्डर (Holder) ने कहा, ‘‘यह काफी चुनौतीपूर्ण है. मैं भाग्यशाली हूं कि अब भी काम कर रहा हूं. दुनिया में काफी लोग हैं जो कोविड महामारी के कारण काम नहीं कर पा रहे हैं. हमें अब भी लोगों का मनोरंजन करने और ऐसा करने का मौका मिल रहा है जो हमें पसंद है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों की मानसिक हालत को देखते हुए व्यस्तता कम करने के लिए कुछ सोचे जाने की जरूरत है.’’ मोर्गन (Morgan) ने भी कहा कि इसके कारण भविष्य में और अधिक खिलाड़ी दौरों से हट सकते हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)