नयी दिल्ली, आठ अप्रैल देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 9.40 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
रात आठ बजे की रिपोर्ट के अनुसार अब तक टीके की कुल 9,40,96,689 खुराक दी जा चुकी हैं।
इनमें टीके की पहली खुराक लेने वाले 89,74,122 स्वास्थ्य कर्मी और दूसरी खुराक लेने वाले 54,48,206 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।
इसके अलावा अग्रिम मोर्चे के 98,09,525 कर्मियों को पहली खुराक और 45,41,636 कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
मंत्रालय ने बताया कि 45 साल से 59 साल के बीच की उम्र के 2,59,55,762 लाभार्थियों को पहली खुराक और इसी आयु वर्ग के 5,20,339 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
इसके अलावा 60 वर्ष की आयु से अधिक के 3,74,95,435 लाभार्थियों को पहली और 13,51,664 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)