देश की खबरें | दिल्ली में 58,000 से अधिक अवैध सिगरेट जब्त, दो लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर दिल्ली पुलिस ने दक्षिण दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सिगरेट ब्रांड के अवैध व्यापार में कथित रूप से संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नरेश गुप्ता (42) और विजय गुप्ता (49) के पास से छह लाख रुपये कीमत की 58,500 से अधिक प्रतिबंधित सिगरेट जब्त की गईं।

उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को अर्जुन नगर में नरेश गुप्ता की दुकान पर छापा मारा गया था।

पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने पहले दुकान से 3,300 प्रतिबंधित सिगरेट जब्त कीं तथा उसके बाद उसके घर से विभिन्न ब्रांड की 55,200 सिगरेट का बड़ा स्टाक जब्त किया।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच में पता चला कि नरेश का कोटला मुबारकपुर इलाके में स्थित सिगरेट की दुकान के मालिक विजय गुप्ता से संबंध है।

उन्होंने बताया कि विजय की दुकान पर छापेमारी में 3,200 प्रतिबंधित सिगरेट बरामद की गईं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने खुलासा किया कि वे खारी बावली इलाके के व्यापारियों से रियायती दरों पर सिगरेट खरीदते थे और तस्करी का सामान छोटी दुकानों एवं पान की दुकानों में बेचकर मुनाफा कमाते थे।

पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) भीष्म सिंह ने बताया, "नरेश तीन साल से सिगरेट की दुकान चला रहा है और विजय गुप्ता का परिवार 25 साल से सिगरेट के व्यापार से जुड़ा है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)