देश की खबरें | कोलकाता में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

कोलकाता, 28 दिसंबर कोलकाता पुलिस ने देश में अवैध रूप से रहने के आरोप में एक बांग्लादेशी नागरिक को महानगर के पार्क स्ट्रीट इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक के पास फर्जी पहचान पत्र थे।

उसने शुक्रवार को बताया कि बांग्लादेश में नरैल के रहने वाले व्यक्ति को एक गोपनीय सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को कोलिन्स लेन से पकड़ा गया।

वह 2023 से शहर के खिदरपुर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके पास एक फर्जी पैन कार्ड और फर्जी आधार कार्ड है जिस पर उत्तर 24 परगना का पता लिखा है।

हाल में पार्क स्ट्रीट के पास मार्क्विस स्ट्रीट इलाके से एक और बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया था जो वर्षों से शहर में रह रहा था और उसके पास भी फर्जी दस्तावेज थे।

अधिकारी ने बताया कि फर्जी दस्तावेज जारी करने में शामिल गिरोह का पता लगाने के लिए जांच जारी है और गिरफ्तार लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले, असम पुलिस ने एक प्रतिबंधित इस्लामी संगठन के आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)