Viral Video: आपने कपड़े रस्सियों पर सुखाते हुए देखा होगा सुना होगा. लेकिन एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. ये शख्स रस्सी पर नहीं सीधे बिजली की तारों पर कपड़े सुखा रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते है की शख्स घर की छत पर खड़ा है और यहां से बिजली की तार जा रही है और ये शख्स इन तारों पर बिना डरे आराम से गिले कपड़े डाल देता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे है.
इस वीडियो को @Abhimanyu1305 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. इस वीडियो को अब तक कुल 26.7K लोगों ने देखा है. एक ने कमेंट करते हुए लिखा ,' ऐसे लोग समाज में एक नमूना, एक कार्टून बनकर रह जाते है.दुसरे ने लिखा ,' ये है असली मर्द, बाकी तो सभी है सरदर्द. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. ये भी पढ़े:UP में बिजली के तारों पर सूखते थे कपड़े, जनता को यकीन था कि बिजली तो आएगी ही नहीं: BJP
बिजली की तारों पर शख्स सुखाने लगा गिले कपड़े
ऐसे ही थोड़े कहा जाता है मेरा भारत महान।🤗 pic.twitter.com/r6EqUXWOuF
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) December 26, 2024
नीचे से एक शख्स ने इसको कपड़े सुखाने से रोका
जब ये शख्स कपड़े सुखाता है तो नीचे से एक शख्स इसको टोकते हुए कहता है की ,' तुम्हे कपड़े सुखाने के लिए बिजली के तार ही मिले थे क्या? बड़े अजीब आदमी हो यार. इसकी बाते सुनकर शख्स तार से कपड़े निकालने लग जाता है.
वायरल हो गया ये शख्स
कपड़े सुखानेवाला शख्स कहता है की बिजली नहीं आती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इसपर मीम्स भी बन रहे है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी हैरत में पड़ गए है. हालांकि ये वीडियो किस जगह का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.