23 जनवरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly elections 2022) के पहले सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. यूपी में बिजली (Electricity) एक बड़ा मुद्दा है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) जहां यूपी में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा कर रही है, वहीं बीजेपी (BJP) ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले बिजली के तारों पर कपड़े सूखते थें (Clothes Dry on Electric Wires). क्योंकि, जनता को यकीन था कि बिजली तो आएगी ही नहीं. UP चुनाव से पहले अखिलेश यादव को बड़ा झटका, टिकट ना मिलने से विधायक हाजी रिजवान ने छोड़ी सपा
2017 से पहले बिजली के तारों पर सूखते थे कपड़े
क्योंकि, जनता को यकीन था कि बिजली तो आएगी ही नहीं।
और भाजपा की सरकार ने पिछले 5 साल में नए 1.41cr मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए और प्रदेश को अंधेरे से मुक्ति दिलाई। #फर्क_साफ_है https://t.co/6Qn6H7k5xN pic.twitter.com/vZKH27Xrzw
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 23, 2022
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) जहां यूपी में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा कर रही है, वहीं बीजेपी (BJP) ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले बिजली के तारों पर कपड़े सूखते थें (Clothes Dry on Electric Wires) क्योंकि, जनता को यकीन था कि बिजली तो आएगी ही नहीं.
BJP UP के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि "2017 से पहले बिजली के तारों पर सूखते थे कपड़े क्योंकि, जनता को यकीन था कि बिजली तो आएगी ही नहीं. और भाजपा की सरकार ने पिछले 5 साल में नए 1.41cr मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए और प्रदेश को अंधेरे से मुक्ति दिलाई."
जो लोग फ्री में 'बिजली' देने की बात करते हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश को 'अंधेरे' में रखा था।
उनके समय में तो अंधेरा ही अंधेरा था, बाकी जो था, वह दंगा-फसाद और कर्फ्यू पूरा कर देता था।
जब बिजली ही नहीं देनी, तो 'फ्री' क्या देंगे?
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2022
वहींं सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा "जो लोग फ्री में 'बिजली' देने की बात करते हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश को 'अंधेरे' में रखा था. उनके समय में तो अंधेरा ही अंधेरा था, बाकी जो था, वह दंगा-फसाद और कर्फ्यू पूरा कर देता था. जब बिजली ही नहीं देनी, तो 'फ्री' क्या देंगे?"
उत्तर प्रदेश के लिए फिर से भाजपा सरकार बहुत जरूरी है, ताकि...
प्रदेश में कानून का राज रहे...
थाने हिस्ट्रीशीटर न चलाएं...
सरकार अपराधी न चलाएं...
भ्रष्टाचार पर अंकुश बना रहे...
और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलता रहे...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2022
सीएम योगी ने बिजली के साथ-साथ और भी कई मुद्दों पर सपा को घेरा. उन्होंने कहा "उत्तर प्रदेश के लिए फिर से भाजपा सरकार बहुत जरूरी है, ताकि प्रदेश में कानून का राज रहे, थाने हिस्ट्रीशीटर न चलाएं, सरकार अपराधी न चलाएं, भ्रष्टाचार पर अंकुश बना रहे और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलता रहे.
उत्तर प्रदेश के लिए फिर से भाजपा सरकार बहुत जरूरी है, ताकि...
बहन-बेटियों के सम्मान के साथ कोई गुंडा खिलवाड़ न कर सके...
दंगाइयों एवं 'तमंचावादियों' को सजा दी जा सके...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2022
उत्तर प्रदेश के लिए फिर से भाजपा सरकार बहुत जरूरी है, ताकि...
पूरे प्रदेश में निर्बाध रूप से सबको बिजली 24 घंटे मिलती रहे...
जीवन की रफ्तार एक्सप्रेस-वे बढ़ाता रहे...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2022
आगे उन्होंने कहा "उत्तर प्रदेश के लिए फिर से भाजपा सरकार बहुत जरूरी है, ताकि बहन-बेटियों के सम्मान के साथ कोई गुंडा खिलवाड़ न कर सके, दंगाइयों एवं 'तमंचावादियों' को सजा दी जा सके.उत्तर प्रदेश के लिए फिर से भाजपा सरकार बहुत जरूरी है, ताकि पूरे प्रदेश में निर्बाध रूप से सबको बिजली 24 घंटे मिलती रहे, जीवन की रफ्तार एक्सप्रेस-वे बढ़ाता रहे."