UP चुनाव से पहले अखिलेश यादव को बड़ा झटका, टिकट ना मिलने से विधायक हाजी रिजवान ने छोड़ी सपा
हाजी रिजवान व अखिलेश यादव (Photo : Twitter)

UP Elections 2022, 23 जनवरी:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections-2022) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को बड़ा झटका लगा है. मुरादाबाद (Moradabad) की कुंदरकी सीट से सपा विधायक हाजी रिजवान (MLA Haji Rizwan) ने टिकट ना मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. UP मे कांग्रेस को झटका, प्रियंका गांधी ने जिस महिला को दिया टिकट, अब वो सपा से लड़ेंगी चुनाव

 

समाजवादी पार्टी ने हाजी रिजवान ने टिकट का काटकर जिया उर रहमान बर्क (Ziaur Rahman Burke) को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिया उर रहमान बर्क सपा सांसद शफीकुर्रहमान के पोते हैं. सपा के इस फैसले पर हाजी रिजवान नाराज हो गए हैं. हाजी रिजवान ने कहा कि अब वह भी इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने चुनाव में उतर कर सपा प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

एक हिंदी अखबार से बातचीत करते हुए रिजवान ने कहा कि उन्होंने अभी तक तय नहीं किया है कि वह किसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन इतना तय है कि वह अपने क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेगे. उन्होंने कहा 'जब मैं लखनऊ में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिला तो उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव में मुझे प्रत्याशी बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि मैं चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुका हूंऔर क्षेत्र में कड़ी मेहनत की हैं. लेकिन सपा ने उन लोगों को टिकट दिया, जिनका इस क्षेत्र से कोई सरोकार नहीं हैं. रिजवान का दावा है कि वह इस सीट को चुनाव जीतेंगे.

देश के सबसे लंबे व्यक्ति हुए सपा में हुए शामिल

भारत के सबसे लंबे व्यक्ति होने का दावा करने वाले प्रतापगढ़ के धर्मेंद्र प्रताप सिंह सपा में शामिल हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह का लंबाई 2.4 मीटर (8 फीट1 इंच) है. एसपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि धर्मेंद्र के पार्टी में शामिल होने से विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा मिलेगा.