देश की खबरें | दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में 400 से अधिक बच्चे कोविड-19 से ठीक हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 21 सितंबर दिल्ली सरकार के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में मार्च से 400 से अधिक बच्चे कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कोविड-19 से संक्रमित लगभग 50 बच्चे वर्तमान में अस्पताल में बच्चों के लिए निर्धारित विशेष वार्ड में भर्ती हैं।

यह भी पढ़े | राज्यसभा से निलंबित सांसदों का धरना जारी: 21 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

डॉ उर्मिला झाम्ब ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस से लगभग 415 बच्चे सफलतापूर्वक ठीक हो चुके हैं। उनमें से लगभग 10 प्रतिशत गंभीर मामले थे।’’

उन्होंने बताया कि तपेदिक, कैंसर और किडनी संबंधी अन्य बीमारियों से पीड़ित बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर गंभीर रूप से बीमार हो जाते हैं।

यह भी पढ़े | Article 370: अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में सरकारी भर्ती को लेकर युवाओं में नाराजगी.

उन्होंने बताया कि ज्यादातर बच्चों में दस्त और उल्टी जैसे हल्के लक्षण होते हैं।

डॉ झांब ने कहा कि माताओं को अपने कोविड पॉजिटिव बच्चों के साथ रहने की अनुमति दी जाती है, भले ही वे खुद कोरोना वायरस-मुक्त हों, लेकिन वे अपने बच्चे के साथ ही केवल रह सकती हैं।

अस्पताल ने हाल ही में बच्चों के लिए एक विशेष कोविड वार्ड बनाया है, जो राष्ट्रीय राजधानी में अपनी तरह की पहली सुविधा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)