देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना भर्ती रैली में 26,000 से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल

पुंछ/जम्मू, 17 नवंबर जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में पांच साल के अंतराल के बाद सेना द्वारा आयोजित भर्ती रैली में 26,000 से अधिक युवा उम्मीदवारों ने भाग लिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि प्रादेशिक सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी के 307 रिक्त पदों और क्लर्क एवं ट्रेड्समैन के 45 रिक्त पदों को भरने के लिए आठ नवंबर को सुरनकोट के 'एडवांस लैंडिंग ग्राउंड' में भर्ती रैली शुरू हुई थी।

इस रैली में सामान्य ड्यूटी के लिए पुंछ, राजौरी, रियासी और जम्मू जिले सहित जम्मू संभाग की 31 तहसीलों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे, जबकि क्लर्क और ट्रेड्समैन पदों के लिए पूरे जम्मू-कश्मीर के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र थे।

सेना भर्ती कार्यालय के एक अधिकारी ने युवाओं की प्रतिक्रिया पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, "क्षेत्र भर से 26,000 से अधिक उत्साही उम्मीदवारों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया और 10 दिवसीय रैली के दौरान राष्ट्र की सेवा के लिए अपनी शारीरिक और मानसिक मुस्तैदी का प्रदर्शन किया।"

उन्होंने कहा कि भर्ती अभियान का उद्देश्य रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना तथा युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है।

अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों को विभिन्न शारीरिक परीक्षणों से गुजरना पड़ा, इसके बाद चिकित्सा परीक्षण किया गया तथा दस्तावेजों की जांच की गई।

प्रादेशिक सेना के एक अधिकारी ने कहा, "स्थानीय युवाओं की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है। भारतीय सेना में शामिल होने के लिए ऐसा उत्साह और जुनून देखकर खुशी होती है। हम निष्पक्ष और पारदर्शी चयन प्रक्रिया प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

उन्होंने कहा कि लगभग 4000 उम्मीदवारों ने शारीरिक परीक्षण में सफलता हासिल की है और अब वे चिकित्सा परीक्षण में भाग लेंगे।

स्थानीय लोगों ने सीमावर्ती जिले में भर्ती अभियान आयोजित करने के लिए सेना की सराहना की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)