ताजा खबरें | सिक्किम में सुबह 11 बजे तक 21.2 प्रतिशत से अधिक मतदान

गंगटोक, 19 अप्रैल सिक्किम की 32 विधानसभा सीट और एकमात्र लोकसभा सीट पर 4.64 लाख मतदाताओं में से 21.2 प्रतिशत से अधिक ने शुक्रवार सुबह 11 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

सिक्किम की 32 विधानसभा और एकमात्र लोकसभा सीट के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।

सिक्किम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी. आनंदन ने बताया कि 573 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। इनमें से 88 शहरी और 485 ग्रामीण इलाकों में हैं।

उन्होंने बताया कि सिक्किम में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 13 टुकड़ियां तैनात की गई हैं, जिनमें से पांच भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की और आठ विशेष सुरक्षा बटालियन (एसएसबी) की हैं।

सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) को दूसरी बार सत्ता में लाने के अभियान का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने अपने पैतृक जिले सोरेंग में मतदान किया जहां वह सोरेंग-चाकुंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

वह रेनॉक विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के उपाध्यक्ष और बारफुंग (बीएल) विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार बाईचुंग भूटिया ने नामची जिले में अपने पैतृक गांव सांगनाथ में मतदान किया।

राज्य में 32 विधानसभा सीटों के लिए कुल 146 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

एकमात्र लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद इंद्र हैंग सुब्बा और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट(एसडीएफ) के पीडी राय समेत 14 उम्मीदवार मैदान में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)