नयी दिल्ली, 27 जून: उमस भरी गर्मी झेल रहे दिल्लीवालों को अगले दो-तीन दिन में राहत मिलने की उम्मीद है और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मानसून अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में दस्तक देगा.
आईएमडी ने एक बयान में कहा कि अगले दो से तीन दिन के दौरान दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है.
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल मानसून 26 जून को दिल्ली पहुंचा था. यह 2022 में 30 जून, 2021 में 13 जुलाई और 2020 में 25 जून को पहुंचा था. बृहस्पतिवार की सुबह शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिली और तापमान गिरकर 35.4 डिग्री सेल्सियस हो गया.
राष्ट्रीय राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 5.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. दिल्ली के कई हिस्सों में अलग-अलग मात्रा में बारिश दर्ज की गई. पालम में 17.6 मिलीमीटर, लोधी कॉलोनी में 9.6 मिलीमीटर और रिज में 6.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. आईएमडी के अनुसार, बारिश के बाद दिल्ली में बुधवार को दर्ज किए गए अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस में चार डिग्री की गिरावट देखी गई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)