जरुरी जानकारी | मध्य प्रदेश की स्टार्टअप नीति पेश कर नव उद्यमियों से संवाद करेंगे मोदी

इंदौर, 12 मई मध्य प्रदेश के नये उद्यमों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राज्य सरकार की नयी स्टार्टअप नीति और कार्यान्वयन योजना-2022 की वीडियो कॉन्फ्रेंस से शुरुआत करेंगे।

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी इस मौके पर सूबे के चुनिंदा स्टार्टअप उद्यमियों के साथ संवाद भी करेंगे।

अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री इंदौर में आयोजित भव्य कार्यक्रम से शुक्रवार शाम 6:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जुड़ेंगे।

अधिकारी के मुताबिक मोदी कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ ही राज्य सरकार के उस स्टार्टअप पोर्टल को लोकार्पित भी करेंगे जिसके जरिये नये उद्यमों को स्टार्टअप नीति का फायदा पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में मौजूद रहेंगे।

अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में सरकारी और निजी क्षेत्र के नीति निर्माताओं और केंद्र और राज्य के प्रशासकों के साथ ही नवाचारी उद्यमी, संभावित उद्यमी और उन सभी पक्षों के लोग हिस्सा लेंगे जो नये उद्यमों के विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के तंत्र का हिस्सा हैं।

अधिकारी के मुताबिक, राज्य सरकार ने अपनी स्टार्टअप नीति में नये उद्यमों के लिए कार्यस्थल के किराये, कर्मचारियों के वेतन तथा उत्पादों के पेटेंट को लेकर अनुदान और सरकारी खरीद में आरक्षण तक का प्रावधान किया है।

उन्होंने कहा फिलहाल राज्य में केंद्र सरकार के मान्यता प्राप्त 1,937 स्टार्टअप हैं जिनमें से 45 प्रतिशत उद्यम महिलाएं चला रही हैं।

हर्ष

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)