Independence Day 2021: युवाओं को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया बड़ा बयान, कहा- यह ‘कर सकते हैं वाली पीढ़ी’ है, जो हर लक्ष्य हासिल कर सकती है
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी अवरोधक में भारत के 21वीं सदी के सपनों और आकांक्षाओं को रोकने की ताकत नहीं है. उन्होंने कहा, “हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है. हमारी जीवन शक्ति राष्ट्र प्रथम की भावना है.”
नई दिल्ली: देश के युवाओं पर पूरा भरोसा होने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि यह “कर सकते हैं वाली पीढ़ी (कैन डू जेनरेशन)” है, जो हर लक्ष्य को हासिल कर सकती है. आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर लालकिले (Red Fort) की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह भविष्यवक्ता नहीं हैं, लेकिन कर्म में विश्वास रखते हैं. Independence Day 2021: लाल किले की प्राचीर से पीएम Narendra Modi ने कहा- अगले 25 वर्ष की यात्रा नए भारत के सृजन का अमृतकाल है
देश के युवाओं पर अपने भरोसे को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा, “यह वह पीढ़ी है जो कर सकने में विश्वास रखती है और वह हर लक्ष्य हासिल कर सकती है.” उन्होंने कहा, “मैं कर्मफल में विश्वास रखता हूं. मुझे देश के युवाओं पर भरोसा है. मेरा विश्वास है देश की बहनों पर, देश की बेटियों पर. मेरा विश्वास है देश के किसानों और देश के पेशवरों पर.”
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी अवरोधक में भारत के 21वीं सदी के सपनों और आकांक्षाओं को रोकने की ताकत नहीं है. उन्होंने कहा, “हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है. हमारी जीवन शक्ति राष्ट्र प्रथम की भावना है.”
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन का समापन एक कविता से किया. जो इस प्रकार है…
यही समय है, यही समय है... सही समय है,भारत का अनमोल समय है!
यही समय है, सही समय है! भारत का अनमोल समय है!
असंख्य भुजाओं की शक्ति है, असंख्य भुजाओं की शक्ति है, हर तरफ देश की भक्ति है!
असंख्य भुजाओं की शक्ति है, हर तरफ देश की भक्ति है…
तुम उठो तिरंगा लहरा दो, तुम उठो तिरंगा लहरा दो,
भारत के भाग्य को फहरा दो, भारत के भाग्य को फहरा दो!
यही समय है, सही समय है! भारत का अनमोल समय है!
कुछ ऐसा नहीं...कुछ ऐसा नहीं, जो कर न सको, कुछ ऐसा नहीं, जो पा न सको,
तुम उठ जाओ...तुम उठ जाओ, तुम जुट जाओ, सामर्थ्य को अपने पहचानो...
सामर्थ्य को अपने पहचानो, कर्तव्य को अपने सब जानो...
कर्तव्य को अपने सब जानो! यही समय है, सही समय है! भारत का अनमोल समय है!
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)