नयी दिल्ली: 'मन की बात' को जन आंदोलन का उदाहरण बताते हुए अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने बुधवार को कहा कि यह मासिक रेडियो कार्यक्रम संचार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने लोगों के साथ एक विश्वसनीय रिश्ता बनाया है. अभिनेता ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100 कड़ी पूरे होने के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में थे.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक दिवसीय सम्मेलन का उद्धाटन किया और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे. Fake Call Center: फर्जी कॉल सेंटर खोलकर करोड़ों की ठगी, तीन गिरफ्तार
‘आह्वान से जन आंदोलन’ नामक परिचर्चा में खान ने कहा, “लोग उनमें (मोदी में) यकीन करना और उनका अनुसरण करना चाहते हैं. वे उनपर विश्वास करते हैं और उन्होंने जनता के साथ यह रिश्ता बनाया है. भरोसा खुद-ब-खुद नहीं आता है बल्कि इसे हासिल किया जाता है. साफ तौर पर उन्होंने इसे हासिल किया है.”
उन्होंने कहा कि मोदी व्यक्तिगत स्तर पर "मन की बात" कार्यक्रम से जुड़े हैं. प्रधानमंत्री के इस रेडियो कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण 30 अप्रैल को किया जाएगा. मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मासिक रेडियो कार्यक्रम की शुरुआत की थी.
खान ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘ यह संवाद का एक बहुत ही महत्वपूर्ण माध्यम है जिसके जरिए देश के नेता आम लोगों के साथ बातचीत करते हैं, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं, अपने विचार रखते हैं, सुझाव देते हैं...’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)