नयी दिल्ली, 23 दिसंबर कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दिल्ली में प्रवेश करने से एक दिन पहले शुक्रवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार इस यात्रा से घबराई हुई है और वह इसे रोकना चाहती है।
पार्टी ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुछ भी कर लें, यह यात्रा नहीं रुकेगी, लेकिन अगर सरकार विशेषज्ञों की राय के आधार पर कोई प्रोटोकॉल तय करती है तो वह उस पर अमल करेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक में कहा, ‘‘राहुल जी इतिहास रचने जा रहे हैं। कल भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंचेगी। जनता से इस यात्रा को अपार समर्थन मिल रहा है। इस कारण मोदी सरकार बुरी तरह घबराने लगी है और किसी बहाने से वह यात्रा में रुकावट पैदा करना चाहती है।’’
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘राहुल जी की इस मेहनत ने लोगों में जागरुकता पैदा की है। हमें उसे अगले मुक़ाम पर ले कर जाना है । हमें जनता से संवाद जारी रखना है। उन्हें निरन्तर अपने साथ जोड़े रखना है ।’’
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा अब एक आंदोलन का रूप ले चुकी है जिससे भाजपा और सरकार पूरी तरह घबरा गई हैं। भाजपा और आरएसएस कितना भी कोशिश कर लें, यह यात्रा नहीं रुकेगी।’’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘अगर सरकार कोविड के संदर्भ में विशेषज्ञों की राय के आधार पर कोई प्रोटोकॉल तय करती है तो उस पर अमल करेंगे। लेकिन राजनीति के लिए कुछ किया जाएगा तो उसे हम नहीं मानेंगे।’’
‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार सुबह दिल्ली में प्रवेश करेगी। कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा अब तक नौ राज्यों-तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा से गुजर चुकी है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में की जा रही पदयात्रा ने अब तक 2,800 किलोमीटर से अधिक दूरी तय की है।
यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी और लगभग आठ दिनों के विराम के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी।
यात्रा में पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह, स्वरा भास्कर, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्मी और टेलीविजन हस्तियों के साथ-साथ समाज के कई अन्य वर्गों के लोगों की भागीदारी देखी गई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अलावा पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले, द्रमुक नेता कनिमोझी और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सहित कई अन्य हस्तियां भी समय-समय पर इस पदयात्रा में शामिल हुई हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)