ईरान, 18 फरवरी : ईरान (Iran) की मीडिया में यह जानकारी दी गई. सरकारी टेलीविजन ने बताया कि राजधानी तेहरान से 500 किलोमीटर दक्षिण में सीसख्त काउंटी में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए.
खबर में कहा गया है कि क्षेत्र में राहत एवं बचाव दल को तैनात किया गया है. भुकंप का केन्द्र जमीन से दस किलोमीटर की गहराई पर था. यह भी पढ़ें : Earthquake in Japan: भूकंप के तेज झटकों से कांपा जापान का उत्तरपूर्वी तट, तीव्रता 7.1 दर्ज की गई, सुनामी का कोई अलर्ट नहीं
सीसख्त एक कृषि क्षेत्र है जहां की आबादी 6,000 लोगों की हैं. भूकंप से जानमाल के नुकसान का ब्योरा नहीं मिला है.