पटना: बिहार (bihar) में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है. इस बीच, शनिवार को सत्ताधारी पार्टी जनता दल (United) के विधान पार्षद (MLC) तनवीर अख्तर (Tanvir Akhtar) का निधन हो गया. तनवीर पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे. विधान पार्षद के निधन पर मुख्यमंत्री सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. पूर्व में कांग्रेस के नेता रहे अख्तर पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. इसके बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. Bihar में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 15,853 नए केस, 80 लोगों की मौत
नीतीश कुमार ने बिहार विधान परिषद के सदस्य मो. तनवीर अख्तर के निधन को अत्यंत दुखद बताते हुए अपने शोक संदेश में कहा, "वे एक कुशल राजनेता थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें जन्नत में आला मकाम अता करें."
तनवीर अख्तर पहले बिहार कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे, उसके बाद वे जदयू में शामिल हो गए थे. उनके निधन से राज्य के राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जदयू नेता के निधन की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं. अल्पसंख्यक समाज की बेहतरी के लिए उनके किये काम सदैव याद किये जाएंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी तनवीर अख्तर के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा, "तनवीर अख्तर के निधन की सूचना से आहत हूं. वह एक बेबाक और हर दिल अजीज इंसान थे. खुदा उनको जन्नतुल फिरदौस में ऊंचा मुकाम दें."
बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. निखिल आनंद ने भी अख्तर के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा, "जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष अख्तर जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. वे नेकदिल, सरल, सहज, संघर्षशील और सहनशील व्यक्ति थे. मैं बतौर छात्र और पत्रकार उनके जीवन संघर्ष का साक्षी रहा हूं."
इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने विधान पार्षद के निधन को बिहार की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि उनका असमय चले जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. बिहार बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी देवेश कुमार ने भी बिहार विधान परिषद सदस्य तनवीर अख्तर के निधन पर शोक जताया है.