![Mizoram Assembly Elections : सत्तारूढ़ एमएनएफ ने 40 में से 38 सीटों पर उम्मीदवार तय किए Mizoram Assembly Elections : सत्तारूढ़ एमएनएफ ने 40 में से 38 सीटों पर उम्मीदवार तय किए](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/09/1-2023-09-10T212654.889-380x214.jpg)
आइजोल: मिजोरम के सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने राज्य के कुल 40 विधानसभा क्षेत्रों में से 38 के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी. इस साल के अंत में मिजोरम विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं. इसका वर्तमान कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा.
वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘शनिवार को पार्टी की नामांकन समिति की बैठक में, हमने 38 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया है. छालफिल और आइजॉल दक्षिण (द्वितीय) सीटों के लिए किसी भी उम्मीदवार का चयन नहीं किया गया है.’’ G20 Summit 2023: जी20 शिखर सम्मेलन से भारत का दुनियाभर में बढ़ी ताकत, अमित शाह, जेपी नड्डा ने सफलता पर PM मोदी को दी बधाई
उन्होंने कहा कि इन दोनों सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवार तय कर लिये जायेंगे. तत्काल उन कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है कि एमएनएफ नेतृत्व ने अन्य सीटों के साथ-साथ इन दोनों सीटों के लिए उम्मीदवार तय क्यों नहीं किये.
सूत्रों ने बताया कि एमएनएफ नामांकन समिति ने हरंगतुर्जो सीट पर एल छंगटे को उम्मीदवार बनाया है क्योंकि मौजूदा विधायक और राज्य के गृह मंत्री लालचमलियाना ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)