नयी दिल्ली, 25 फरवरी : दिल्ली में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री अधिक था. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से कहा गया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण राष्ट्रीय राजधानी में 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. उत्तर पश्चिमी अफगानिस्तान के ऊपर चक्रवात की स्थिति और उससे दक्षिण पाकिस्तान तथा पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बनी चक्रवात की स्थिति के कारण हवाएं चल सकती हैं. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का चौथा चरण : पूर्वाह्न नौ बजे तक हुआ करीब नौ प्रतिशत मतदान
दिल्ली में अगले दो-तीन दिन तक आकाश में आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं. दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 194 दर्ज किया गया.