श्रीनगर, नौ जुलाई जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार की शाम आतंकवादियों ने सेना के त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) के काफिले पर गोलियां चला दीं। हमले में एक सैनिक और एक महिला घायल हो गए हैं।
रक्षा विभाग के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, ‘‘अवंतीपोरा के लेथपोरा में लाडू मोड के पास क्यूआरटी काफिले की एक एम्बुलेंस पर आतंकवादियों ने शाम करीब छह बजे गोलीबारी की। एम्बुलेंस ख्रियू से आ रहा था।’’
उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक सैनिक घायल हुआ है और उसे सेना के 92बेस अस्पताल ले जाया गया है। उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘गोलीबारी में एक महिला भी घायल हुई है।’’ उसकी हालत स्थिर है।
यह भी पढ़े | कोविड-19 के दिल्ली में 2187 नए मामले पाए गए, 45 की मौत: 9 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
महिला की पहचान लाडू निवासी रफीका बानो के रूप में हुई है।
कर्नल कालिया ने बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY