ICSE 10th Result / ISC 12th Result 2020: सीआईएससीई  कक्षा 10वीं  और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट  कल दोपहर 3 बजे होंगे घोषित, cisce.org पर ऐसे देखें नतीजे
रिजल्ट (Photo Credits: File Photo)

ICSE 10th Result / ISC 12th Result 2020: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE)  ने 10वीं और आईएससी यानि 12वीं  के रिजल्ट कल यानी सोमवार को 3 बजे  घोषित होने जा रहा हैं. बोर्ड के अनुसार  परीक्षा देने वाला स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट ऑफिशियल साइट cisce.org  के साथ ही SMS के जरिये भी देख सकते हैं. बोर्ड के अनुसार ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) परीक्षा के परिणाम परिषद के ‘करियर’ पोर्टल, परिषद की मुख्य वेबसाइट और एसएमएस के माध्यम से जारी किए जाएंगे.

जो स्टूडेंट्स  एसएमएस के जरिए अपना परिणाम जानना चाहते हैं उन्हें अपनी यूनिक आइडी 09248083883 पर इस फॉरमेट में भेजनी होगी- "ICSE/ISC (Unique ID). एसएमएस  भेजने के बाद उनके परिणाम मोबाइल पर आ जाएंगे.  यह भी पढ़े: HBSE Haryana 10th Result 2020: हरियाणा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट कल होगा घोषित, bseh.org.in पर ऐसे करें परिणाम चेक

ऐसे करें परिणाम चेक:

1-  रिजल्ट देखने के लिए छात्र https://www.cisce.org/ या results.cisce.org पर जाएं.

2- बोर्ड रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.

3- स्क्रीन पर  आपका CISCE का  पेज ओपन होगा.

4- बोर्ड रिजल्ट  ओपन  होते ही UID, इंडेक्स नंबर और कैप्चा सबमिट करें.

5- जिसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, उसका प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

6- जो  छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट  चेक करना चाहते हैं. वे इसके लिए उन्हें अपनी यूनिक आइडी 09248083883 पर इस फॉरमेट में भेजनी होगी- CSE/ISC (Unique ID)

बोर्ड द्वारा 10 वीं और 12 वीं के परिणाम जरूर घोषित कर दिए जा रहे हैं. लेकिन छत्रों को देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे स्कूल जाकर अपने मार्कशीट ले सकते हैं