इंदौर: दो मई सीमेंट-कांक्रीट मिक्सर (Concrete Mixer Truc) k वाले चार पहिया वाहन में छिपकर महाराष्ट्र (Maharashtra) से उत्तर प्रदेश जा रहे 14 प्रवासी मजदूरों समेत 18 लोगों को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में यातायात पुलिस ने शनिवार को रोक लिया. इन्हें आश्रय स्थल में भेजा गया है. यातायात पुलिस के सूबेदार (उपनिरीक्षक स्तर का पुलिस अधिकारी) अमित कुमार यादव (Amit Kumar Yadav) ने बताया कि इंदौर शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर पंथ पिपलई गांव में नियमित जांच के दौरान सीमेंट-कांक्रीट मिक्सर वाले ट्रक को रोका गया.
पुलिस के अनुसार इन्हें आश्रय में रखने के जांच के बाद इन्हें इन्हें घर भेजा जाएगा. लेकिन यदि इन मजदूरों में कोई कोरोना से पॉजिटिव पाया जाता है. तो उसे घर नहीं भेजा जाएगा बल्कि इलाज के लिए स्वास्थ केंद्र भेजा जाएगा. वहीं इस वीडियो में देखा भी जा सकता है कि दो सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर की की गाड़ी है. जिस गाड़ी के तलासी लेने के बाद दोनों गाड़ी के सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर में मजदूर बैठे पाए गए. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: नासिक से लखनऊ के लिए रवाना हुई ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेन’, 839 प्रवासी मजदूर पहुंचेंगे अपने घर
देखें वीडियो:
#WATCH 18 people found travelling in the mixer tank of a concrete mixer truck by police in Indore, Madhya Pradesh. DSP Umakant Chaudhary says, "They were travelling from Maharashtra to Lucknow. The truck has been sent to a police station & an FIR has been registered". pic.twitter.com/SfsvS0EOCW
— ANI (@ANI) May 2, 2020
बता दें कि देश में 24 मार्च से घोषित लॉकडाउन के बाद बड़े पैमाने पर मजदूर फंस गए हैं. जिसके बाद से ही कोई ट्रक में छुपकर या टैम्पो में या पैदल चलकर अपने गांव जा रहा है. ताकि वह अपने परिवार में पहुंच सके. इस बीच देश में 24 मार्च से घोषित लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए बढ़ाये जाने के बाद भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों को भले ही उन्हें उनके गांव भेजने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई हैं. लेकिन शहरों में फंसे लोग अपने साधन या दूसरे अन्य साधन से घर के लिए जा ही रहे हैं.