जरुरी जानकारी | मेटा पांच प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी: रिपोर्ट

वाशिंगटन, 15 जनवरी (एपी) सोशल मीडिया कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इस साल अपने पांच प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की योजना बना रही है। ‘ब्लूमबर्ग न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, इसके तहत प्रदर्शन के आधार पर कर्मचारियों को हटाया जाएगा और उनके स्थान पर नए कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को भेजे एक आंतरिक नोट में कहा कि वह ‘प्रदर्शन प्रबंधन के स्तर को बढ़ाना चाहते हैं और कम प्रदर्शन करने वालों को तेजी से बाहर निकालना चाहते हैं।’

ब्लूमबर्ग ने मंगलवार को बताया कि हाल ही में दी गई जानकारी के अनुसार, मेटा में लगभग 72,000 कर्मचारी काम करते हैं। इस प्रकार, पांच प्रतिशत यानी लगभग 3,600 कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी।

कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क स्थित मेटा फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और थ्रेड्स की मूल कंपनी है।

कंपनी ने बुधवार को इस संबंध में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि, कंपनी ने कहा कि ब्लूमबर्ग की रिपोर्टिंग सटीक है।

ब्लूमबर्ग ने कहा कि अमेरिका में जो श्रमिक प्रभावित होंगे उन्हें 10 फरवरी को सूचित किया जाएगा, जबकि अन्य देशों में कार्यरत श्रमिकों को बाद में सूचित किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)